आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर कलाकार दंपती से की मारपीट

मोबाइल में कैद घटना, दंपती ने कसबा थाने में दर्ज करायी शिकायत

By GANESH MAHTO | November 30, 2025 12:39 AM

कोलकाता. कसबा के राजडांगा इलाके में शुक्रवार रात सड़क किनारे आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे जाने-माने अभिनेता इंद्रनील मल्लिक और उनकी पत्नी, अभिनेत्री सायंतनी मल्लिक पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगा है. घटना के अनुसार, दंपती सड़क किनारे कुत्तों को भोजन दे रहे थे. उसी दौरान पास के एक स्थानीय क्लब से कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोप है कि विरोध करने वालों ने दंपती के साथ धक्का-मुक्की की और हाथ उठाया.अभिनेत्री सायंतनी मल्लिक ने पूरी घटना अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जिसे बाद में पुलिस को सबूत के रूप में सौंपा गया है. हमले के बाद दंपती सीधे कसबा थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, घटना के संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है