अर्पिता ने फ्रीज बैंक अकाउंट खोलने की लगायी गुहार
शिक्षक नियुक्ति घोटाले और केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) की कार्र
कोलकाता. शिक्षक नियुक्ति घोटाले और केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) की कार्रवाई के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं. ईडी ने उनके तीन बैंक अकाउंट फ्रीज कर रखे हैं, जिससे अर्पिता की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. सोमवार को अर्पिता ने ईडी अदालत में आवेदन किया कि उनके तीन अकाउंट को फ्रीज से सक्रिय किया जाये. उनके वकील ने अदालत को बताया कि अकाउंट में उनकी अभिनय और मॉडलिंग से हुई आय रखी जाती थी और ईडी ने इन अकाउंट्स में किसी भ्रष्टाचार का कोई लिंक नहीं पाया है. अकाउंट फ्रीज होने से अर्पिता को दैनिक खर्च में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
सुनवाई के दौरान अदालत ने वकील की दलीलों को सुना और मामले में अर्जी को नये सिरे से दाखिल करने का निर्देश दिया. अर्पिता अब अदालत में दोबारा अर्जी पेश करेंगी ताकि उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज से मुक्त कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
