बांग्लादेश में एक और छात्र नेता को मारी गोली, गंभीर

बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद उपजा तनाव अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार को एक और छात्र नेता को अज्ञात हमलवारों ने घर में घुसकर गोली मार दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 23, 2025 1:57 AM

एजेंसियां, ढाका/कोलकाता

बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद उपजा तनाव अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार को एक और छात्र नेता को अज्ञात हमलवारों ने घर में घुसकर गोली मार दी. दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में अज्ञात हमलावरों ने 2024 के छात्र विद्रोह से जुड़े नेता मोहम्मद मोतलेब सिकदर को सिर में गोली मार दी. सिकदर ‘नेशनल सिटिजन पार्टी’ (एनसीपी) के खुलना डिवीजन के प्रमुख हैं. उन्हें गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार, उनके सिर के बाईं ओर गोली लगी है और अत्यधिक खून बह गया है. गौरतलब है कि पिछले साल शेख हसीना सरकार को गिराने वाले आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे हादी की 12 दिसंबर को ढाका में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

बांग्लादेश ने भारत में बंद की वीजा और काउंसलर सेवाएं : बांग्लादेश हाई कमीशन ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने सभी वीजा और काउंसलर सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी.

जांच एजेंसी को नहीं मिला ईशनिंदा का कोई सबूत : बांग्लादेश के मयमनसिंह में ईशनिंदा के शक में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे गए हिंदू युवक दीपू चंद्र दास के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी ‘रैपिड एक्शन बटालियन’ (आरएबी) ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि दीपू के खिलाफ ईशनिंदा का कोई सबूत नहीं मिला है.

अधिकारियों ने बताया कि भालुका इलाके की टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करने वाले दीपू पर इस्लाम के अपमान का आरोप लगाकर भीड़ ने हत्या कर दी थी और शव जला दिया था. जांच में ऐसा कोई गवाह सामने नहीं आया, जिसके सामने दीपू ने आपत्तिजनक टिप्पणी की हो. वहीं, हिंदू युवक की हत्या के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी नेताओं एवं समर्थकों के साथ सोमवार को कोलकाता में बांग्लादेशी उप उच्चायोग के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारी ने निजाम पैलेस से बेकबागन तक रैली का नेतृत्व किया, जहां लगभग 2,000 लोग एकत्र हुए़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है