भीड़ पर नियंत्रण के लिए बिधाननगर से 22 से चलेगी एक और लोकल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल ने बिधाननगर स्टेशन से एक और लोकल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 17, 2025 2:44 AM

संवाददाता, कोलकाता

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल ने बिधाननगर स्टेशन से एक और लोकल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. कोलकाता और आसपास के उपनगरीय इलाकों में जाने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. यहां यात्रियों की भारी भीड़ रहती है. रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, सामान्य दिनों में औसतन लगभग 1.7 लाख यात्री इस स्टेशन से यात्रा करते हैं. ऐसे में व्यस्त समय में यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है. केवल सुबह और शाम के पीक ऑवर में ही एक लाख से अधिक यात्रियों की भीड़ रहती है.

सियालदह मंडल में जो नयी लोकल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है वह बिधानगर रोड से कल्याणी स्टेशन के मध्य चलेगी. नयी सेवा 22 सितंबर से शुरू होगी. 31343 अब बिधाननगर रोड-कल्याणी लोकल, बिधाननगर रोड स्टेशन से रात 7:27 बजे रवाना होगी और रात 8:36 बजे कल्याणी स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी यात्रा में 31340 डाउन कल्याणी–सियालदह लोकल कल्याणी स्टेशन से रात 8:55 बजे रवाना होगी और रात 10:19 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह नयी सेवा सोमवार से शनिवार तक जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है