बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक को मार डाला गया, बढ़ गया है तनाव

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गयी है. राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला में बुधवार रात हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 26, 2025 1:50 AM

एजेंसियां, ढाका

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गयी है. राजबाड़ी जिले के पांगशा उपजिला में बुधवार रात हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि युवक पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था. यह घटना रात करीब 11 बजे कलीमोहर यूनियन के होसेंदंगा गांव में हुई, जिसके बाद गांव में दहशत है.

वहीं पांगशा सर्कल के सहायक पुलिस अधीक्षक देब्रत सरकार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के दौरान पुलिस ने सम्राट के एक साथी मोहम्मद सलीम को मौके से गिरफ्तार किया. सलीम के पास से पुलिस ने दो हथियार भी बरामद किये. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सम्राट को गंभीर हालत में भीड़ से बचाया. उसे तुरंत पांगशा उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात करीब दो बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, बांग्लादेश पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव के पास हिंदू परिवार के घर में आग लगाने वाले हमलावरों के बारे में जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है