पुलिस पर हमले का एक और आरोपी गिरफ्तार

गत शनिवार को नबान्न अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपायुक्त विदिशा कलिता के अंगरक्षक पर हमला करने के मामले में न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने एक और हमलावर को गिरफ्तार किया है

By SUBODH KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:33 AM

कोलकाता. गत शनिवार को नबान्न अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपायुक्त विदिशा कलिता के अंगरक्षक पर हमला करने के मामले में न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने एक और हमलावर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मानस चंद्र साहा बताया गया है. उसे नैहाटी से गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को उसे पुलिस ने बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के बाद उसे 19 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. सरकारी वकील ने कहा कि घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को ईंटों और लाठियों से पीटा गया था. सीसीटीवी फुटेज देखकर इस आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी से पूछताछ की जरूरत है. इधर गिरफ्तार व्यक्ति के वकील अयन पाल ने जमानत के लिए आवेदन किया और कहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति इलाके में भाजपा नेता है.

पुलिस राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है. दोनों पक्ष के आवेदन को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है