शाहजहां केस के गवाह की हत्या की कोशिश के मामले में एक और अरेस्ट

पुलिस के अनुसार, यह मामला शेख शाहजहां केस के गवाह भोलानाथ घोष की हत्या की साजिश से जुड़ा हुआ है.

By GANESH MAHTO | December 27, 2025 1:47 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के नजाट थाना क्षेत्र में शेख शाहजहां के मामले के गवाह भोलानाथ घोष की कार को टक्कर मारने की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रफीकुल पुरकाईत के रूप में हुई है. उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस के अनुसार, यह मामला शेख शाहजहां केस के गवाह भोलानाथ घोष की हत्या की साजिश से जुड़ा हुआ है. इस मामले में इससे पहले ट्रक चालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ के दौरान रफीकुल पुरकाईत की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब रहे कि शेख शाहजहां के खिलाफ सीबीआइ मामले के गवाहों में शामिल भोलानाथ घोष की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस हमले में भोलानाथ घोष के बेटे की मौत हो गयी थी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या की साजिश के मुख्य आरोपी ट्रक चालक अब्दुल अलीम मोल्लाह को भी नजाट थाने की पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में अब तक कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 दिसंबर की सुबह उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के ब्यारमारी इलाके में हुई थी. सड़क पर ट्रक और एक चारपहिया वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिससे कार सड़क किनारे खाई में गिर गयी. स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बाद में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त कार शेख शाहजहां के खिलाफ सीबीआइ केस के गवाह भोलानाथ घोष की थी और वह स्वयं भी कार में मौजूद था. हादसे में भोलानाथ घोष के छोटे बेटे सत्यजीत घोष और चालक शाहनूर आलम की मौत हो गयी, जबकि भोलानाथ घोष बाल-बाल बच गये. घटना के बाद भोलानाथ घोष ने बशीरहाट के नजाट थाना अंतर्गत राजबाड़ी आउटपोस्ट में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है