सॉल्टलेक : सोना व्यवसायी हत्याकांड में एक और अरेस्ट

शुक्रवार को गोविंदा को तूफानगंज सब-डिवीजन सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर विधाननगर ला रही है.

By GANESH MAHTO | November 29, 2025 1:28 AM

गुवाहाटी से पकड़ा गया आरोपी, अब तक पांच लोग गिरफ्तार

कोलकाता. सॉल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में सोना व्यवसायी स्वपन कामिल्या (48) की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोविंदा सरकार के रूप में हुई है. उसे असम के गुवाहाटी से पकड़ा गया. शुक्रवार को गोविंदा को तूफानगंज सब-डिवीजन सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर विधाननगर ला रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के समय गोविंदा मौके पर मौजूद था. जानकारी यह भी सामने आयी है कि वह कूचबिहार के एक राजनीतिक नेता का ड्राइवर है. गोविंदा कूचबिहार-2 ब्लॉक के काकरीबाड़ी इलाके का निवासी बताया गया है. इस गिरफ्तारी के साथ स्वपन कामिल्या हत्याकांड में कुल गिरफ्तारियों की संख्या पांच हो गयी है. उल्लेखनीय है कि 28 अक्तूबर को सॉल्टलेक दत्ताबाद के सोना व्यवसायी स्वपन कामिल्या को कथित तौर पर किडनैप किया गया था.

इस घटना में राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन का नाम भी सामने आया है. अगले दिन 29 अक्तूबर को स्वपन का शव बागजोला खालपार, जतरागाछी से बरामद हुआ था. 31 अक्तूबर को मृतक के परिवार ने विधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में बीडीओ और उसके साथियों के खिलाफ किडनैपिंग और हत्या का मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है