मुख्य बातें
Anandapur Fire: कोलकाता: आनंदपुर स्थित फैक्ट्री में पिछले 12 घंटों से आग लगी हुई है. आग से भीषण तबाही हुई है. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग लापता हैं. राज्य मंत्री और टॉलीगंज विधायक बंगाल के ऊर्जा मंत्री अरूप बिश्वास दोपहर के आसपास घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन 12 घंटे बाद भी अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु कहीं नजर नहीं आए। राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने व्यंग्य करते हुए कहा- सरकार छुट्टी पर चली गई है. कोलकाता के मध्य में लगी इस भीषण आग के मद्देनजर कारखाने की अग्निशमन व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. कारखाने से ताड़ के तेल के ड्रम बरामद किए गए हैं. दमकल विभाग का मानना है कि ताड़ के तेल के कारण भीषण आग कारखाने में तेजी से फैल गई.
लापता लोगों के परिजनों से मंत्री ने की बात
स्थानीय विधायक और सरकार में मंत्री अरूप बिश्वास सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जलती हुई फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्हें वहां मौजूद ‘लापता श्रमिकों’ के परिवार वालों से बात करते हुए देखा गया. मंत्री महोदय चिंतित परिजनों से लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी लेते नजर आए. पत्रकारों से बात करते हुए बिजली मंत्री ने कहा-मामले को सुलझाना जरूरी है. हालात को इतनी जल्दी संभालना मुमकिन नहीं है. दो गोदाम एक-दूसरे से सटे हुए हैं. वहां भीषण आग लगी है. मैं कह सकता हूं कि आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं को निकालने में वक्त लगेगा.
हादसे में लोगों को बचाना पहली प्राथमिकता
ऊर्जा मंत्री अरूप बिश्वास से जब कारखाने के अंदर तेल ड्रम होने की बात कही गयी, तो वह क्रोधित हो गये. विश्वास ने कहा- आप यह सवाल कैसे पूछ सकते हैं? मैं इसका जवाब कैसे दे सकता हूँ? पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग आएंगे, तब हमें जवाब मिलेगा. अब आपको मुझे बताना होगा कि क्या हुआ था और क्या नहीं हुआ था? फिर मुझे इसकी जांच करनी होगी. उन्होंने कहा कि अभी पहला प्रयास आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का होना चाहिए. यह सब जांच का विषय है. हमें लोगों की जान बचाने में लगाना चाहिए.
विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही का लगाया आरोप
अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु, जो ऐसी घटनाओं में हमेशा मौके पर पहुंचते हैं, इस बार नजर नहीं आए. स्थानीय मीडिया के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे अग्निशमन मंत्री से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें हादसे की जानकारी है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. इसी वजह से सुबह बीतने के बाद भी वह नजर नहीं आए. इस पर राज्य के विपक्षी नेता ने सवाल उठाए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा- अगर सरकार है तो आग बुझाई जा सकती है. अगर सरकार नहीं है तो गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. सरकार न होने पर जो भी होता है, वही होता है.
Also Read: आनंदपुर अग्निकांड: 12 घंटे बाद भी उठ रहा धुंआ, लापता लोगों की संख्या बढ़कर 16 हुई
