जयनगर में सड़क निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई का आरोप
दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर इलाके में सड़क निर्माण के लिए एक के बाद एक बड़े पेड़ों की कटाई का आरोप लगा है.
जयनगर. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर इलाके में सड़क निर्माण के लिए एक के बाद एक बड़े पेड़ों की कटाई का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत के नाम पर अनावश्यक रूप से बड़ी संख्या में पेड़ काटे गये, जबकि सीमित कटाई कर भी सड़क का काम किया जा सकता था. गौरतलब है कि जयनगर-1 ब्लॉक के खाकुड़दह ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनसातला से ग्वाललबेड़िया तक कई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस सड़क के दोनों ओर खड़े कई पुराने और घने पेड़ों को काट दिया गया है. पंचायत की ओर से कहा गया है कि सड़क निर्माण के लिए कुछ पेड़ों की कटाई आवश्यक थी और काम पूरा होने के बाद सड़क के किनारे दोबारा पौधारोपण किया जायेगा.
ब्लॉक प्रशासन ने कहा है कि पेड़ कटाई में किसी तरह की अनियमितता हुई है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
