वोटर लिस्ट में बांग्लादेशी पहचान छिपाने का आरोप
लकी सरकार के बेटे आकाश रॉय के बारे में भी शिकायत है कि उनका जन्म बांग्लादेश में हुआ, फिर भी दमदम नगर पालिका से भारतीय जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया गया.
कल्याणी में आरोपों से हड़कंप
कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी विधानसभा क्षेत्र के सगुना ग्राम पंचायत में एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर वोटर लिस्ट में अपनी बांग्लादेशी पहचान छिपाने का आरोप लगा है. इस मामले की लिखित शिकायत चुनाव आयोग को दी गयी है और कल्याणी सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ऑफिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोप के अनुसार मधु सरकार, उनकी दो बेटियां लकी सरकार और लता सरकार बांग्लादेश में पैदा हुई थीं, फिर भी भारतीय वोटर लिस्ट में उनके नाम शामिल हैं. लकी सरकार ने भारतीय रिकॉर्ड में अपना नाम लकी रॉय के रूप में दर्ज कराया है, जहां पिता का नाम मधुसूदन सरकार लिखा गया है, जबकि मधु सरकार और मधुसूदन सरकार दो अलग-अलग व्यक्ति हैं. लकी सरकार के बेटे आकाश रॉय के बारे में भी शिकायत है कि उनका जन्म बांग्लादेश में हुआ, फिर भी दमदम नगर पालिका से भारतीय जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया गया.प्रशासन की जांच जारी
जानकारी मिलते ही प्रशासन में हलचल मच गयी. कल्याणी के एसडीओ डॉ अभिजीत सामंत ने कहा कि अगर कोई नाम अयोग्य पाया जाता है, तो एसआइआर प्रक्रिया के तहत उसे वोटर लिस्ट से हटाया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
राजनीतिक प्रतिक्रिया
कल्याणी के विधायक अंबिका रॉय ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि एसआइआर प्रक्रिया में बाधा डालने वाले ही ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस इस प्रकार की घटनाओं के पीछे है और एसआइआर के विरोध का नेतृत्व कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
