नैहाटी : रेलवे की जमीन में शवों को दफनाने का आरोप
त्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में देर रात श्मशान घाट के सामने रेलवे की जमीन में शव दफनाने का आरोप लगा है.
पार्षद के मुताबिक उक्त जमीन के बारे में रेलवे को लिखा गया है पत्र
प्रतिनिधि, नैहाटी .
उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में देर रात श्मशान घाट के सामने रेलवे की जमीन में शव दफनाने का आरोप लगा है. लोगों का आरोप है कि सर्दियों की रात में सुनसान का फायदा उठाकर कुछ लोग नैहाटी रामघाट बर्निंग घाट के पास जुबली ब्रिज के नीचे खाली जमीन में ऐसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बर्निंग घाट के सामने, नागा आश्रम के पीछे रेलवे की जमीन का एक बड़ा हिस्सा खाली पड़ा है. वहां कोई निगरानी नहीं है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोई देर रात वहां कुछ लोग शवों को लाकर दफना रहे हैं. उस जमीन के ऊपर से रेलवे का जुबली ब्रिज गंगा पार करके गया है. हालांकि ब्रिज पर आरपीएफ की सुरक्षा है, लेकिन उस खाली जमीन पर कोई निगरानी नहीं है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां देर रात कई जगहों पर छोटे बच्चों की लाशें चोरी छिपे दफनाई जा रही हैं. स्थानीय लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि लाशें इस जगह पर कैसे लायीं जा रही हैं. स्थानीय पार्षद सुशांत डे सरकार ने इस बारे में कहा कि उस रेलवे की जमीन पर कई तरह की असामाजिक गतिविधियां हो रही हैं. आरपीएफ की कोई निगरानी नहीं है. नगर पालिका ने उस जमीन के बारे में कई बार रेलवे प्रशासन को लिखा है, लेकिन रेलवे बेपरवाह है. उनके अनुसार, अगर कोई रात के अंधेरे में वहां लाशें दफनाता है, तो यह रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी है. नगर पालिका की नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
