कार बेचने के नाम पर दो करोड़ ठगने वाला एजेंट हुआ गिरफ्तार
अदालत ने आरोपी को 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
अदालत ने आरोपी को 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
कोलकाता. कार बेचने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मधु कमला करण मेनन बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में शेक्सपीयर सरणी थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. जांच में पता चला कि मधु कमला करण मेनन कार बिक्री के कारोबार से जुड़ा था. उसने कई खरीदारों से कार देने के नाम पर बड़ी रकम ली थी, जिनमें अधिकांश ने एक निजी ऋण संस्था से कर्ज लेकर भुगतान किया था. कुल रकम लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपी ने खरीदारों को कारें नहीं सौंपी और रकम हड़प ली. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी का पता लगाते हुए उसे केरल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
