शहर में अवैध तरीके से रह रहा अफगानी नागरिक गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ श्यामपुकुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला कोलकाता सिटी सत्र न्यायालय में चल रहा है.
श्यामपुकुर थाने में दर्ज करायी गयी थी शिकायत कोलकाता. फर्जी दस्तावेज जमा कर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर अवैध तरीके से रहने के आरोप में फरार चल रहे एक अफगान नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद नबी खान उर्फ माशा खान बताया गया है. उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. वह दिल्ली हवाई अड्डे से अफगानिस्तान भागते समय इमीग्रेशन विभाग द्वारा पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ श्यामपुकुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला कोलकाता सिटी सत्र न्यायालय में चल रहा है. बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने के आरोप में 2022 में श्यामपुकुर थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एक व्यक्ति को जमानत दे दी गयी है, लेकिन चार अन्य अभी भी जेल में हैं. अदालत में आरोप पत्र पेश किया जा चुका है. फरार पांच लोगों में मोहम्मद नबी खान का नाम भी शामिल था. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. पिछले शुक्रवार को उसे दिल्ली से भागते समय पकड़ लिया गया. इसके बाद कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने रविवार को गिरफ्तार आरोपी को 16 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
