संवैधानिक संस्थानों के आदेशों का पालन नहीं कर रहे प्रशासनिक अधिकारी : सुकांत

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को बैरकपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को करारी हार मिलेगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 29, 2025 12:51 AM

आरोप. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के नेतृत्व में बैरकपुर में निकाली गयी परिवर्तन संकल्प यात्रा

संवाददाता, कोलकाताकेंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को बैरकपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को करारी हार मिलेगी. इसकी शुरुआत राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर से हो चुकी है, जिस वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार लगातार चुनाव आयोग के काम में अड़चनें पैदा कर रही है और संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. श्री मजूमदार ने कहा कि किसी संवैधानिक संस्था की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपना काम निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से करे, लेकिन बंगाल सरकार लगातार चुनाव आयोग के साथ सहयोग नहीं कर रही है और पूरे सिस्टम को बाधित कर रही है. ” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निर्बाध हो. पश्चिम बंगाल में प्रशासन संवैधानिक संस्थाओं के आदेशों का पालन करने के बजाय राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहा है, जो बेहद चिंताजनक है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोग हमारे साथ हैं, लेकिन रोहिंग्या हमारे साथ नहीं हैं. बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिये हमारे साथ नहीं हैं. जो लोग सीमा पार कर यहां आये हैं, वे तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में वायरलेस चौराहे से श्यामश्री पल्ली तक परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली गयी, जिसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया. इस मौके पर बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह, बैरकपुर सांगठनिक जिला के अध्यक्ष तापस घोष, पूर्व विधायक व राज्य के भाजपा प्रवक्ता शीलभद्र दत्ता, राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, भाजपा राज्य समिति सदस्य संदीप बनर्जी, भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय और अन्य नेता व कार्यकर्ताओं शामिल हुए. इस मौके पर डॉ सुकांत मजूमदार ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप कानून-व्यवस्था तथा सामाजिक संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. डॉ मजूमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार वैध नागरिकों की आवाज दबाने और घुसपैठियों को राजनीतिक हथियार बनाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है