सोमवार से ग्रीन लाइन में अतिरिक्त मेट्रो सेवा

मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर आयी है. 15 दिसंबर से ग्रीन लाइन में और मेट्रो सर्विस शुरू होने जा रही है. उस दिन से ग्रीन लाइन में सोमवार से शुक्रवार तक 226 सर्विस की जगह 228 सर्विस (114 अप और 114 डाउन) चलेंगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 13, 2025 1:35 AM

कोलकाता. मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर आयी है. 15 दिसंबर से ग्रीन लाइन में और मेट्रो सर्विस शुरू होने जा रही है. उस दिन से ग्रीन लाइन में सोमवार से शुक्रवार तक 226 सर्विस की जगह 228 सर्विस (114 अप और 114 डाउन) चलेंगी. शनिवार को 202 ट्रेनों की जगह 204 ट्रेनें चलेंगी. रविवार को 104 मेट्रो की जगह 108 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा. 15 दिसंबर से मेट्रो रेलवे ग्रीन लाइन में एक नयी मेट्रो सेवा शुरू कर रही है. यह नयी आखिरी मेट्रो ट्रेन हावड़ा मैदान से रात 10.05 बजे रवाना होगी, जो सेंट्रल पार्क स्टेशन तक चलेगी. हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर-5 तक (सोमवार से शनिवार तक) चलने वाली पहली मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन आखिरी मेट्रो के समय में परिवर्तन किया गया है. सोमवार से साल्टलेक सेक्टर-5 से अंतिम मेट्रो रात 9.47 बजे के बजाय रात 9.55 बजे, जबकि हावड़ा मैदान से अंतिम मेट्रो रात 9.45 बजे के बजाय रात 9.55 बजे रवाना होगी. वहीं एक नयी मेट्रो सेवा शुरू की गयी है, जो सोमवार से शुरू होगी, जो रात 10.05 बजे हावड़ा मैदान से सेंट्रल पार्क स्टेशन के लिए रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है