अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन

जानी-मानी अदाकारा बसंती चटर्जी का मंगलवार रात यहां उनके घर पर निधन हो गया. वह 88 वर्ष की थीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 12:56 AM

कोलकाता. जानी-मानी अदाकारा बसंती चटर्जी का मंगलवार रात यहां उनके घर पर निधन हो गया. वह 88 वर्ष की थीं. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. ‘पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम‘ के एक प्रवक्ता ने बताया कि चटर्जी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. वह एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में महीनों तक भर्ती रहीं और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि इस अवस्था में उन्हें नर्सों की निगरानी में घर पर ही रखा जाये. पांच दशकों से ज्यादा के कॅरियर में चटर्जी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘ठगिनी’, ‘मंजरी ओपेरा’ और ‘आलो’ जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अभिनेता भास्वर चटर्जी ने कहा : उन्हें पिछले कुछ समय से काफी शारीरिक पीड़ा हो रही थी. चटर्जी ने कहा कि गिरते स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के बावजूद उनका हुनर अद्वितीय था.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बसंती चटर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा : उनका (बसंती का) निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम ने भी वयोवृद्ध अभिनेत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है