अस्वीकृत पैकेज्ड पेयजल के खिलाफ कार्रवाई तेज

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अस्वीकृत पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (पीडीडब्ल्यू) की बिक्री के खिलाफ अपना कड़ा अभियान जारी रखा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 4, 2025 1:47 AM

खड़गपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अस्वीकृत पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (पीडीडब्ल्यू) की बिक्री के खिलाफ अपना कड़ा अभियान जारी रखा. सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आयोजित एक विशेष जांच के दौरान, वाणिज्यिक टीम ने प्लेटफार्म क्षेत्र से लगभग 30 कार्टन अस्वीकृत पैकेज्ड पेयजल जब्त किया. डिवीजन ने दोहराया है कि केवल रेलवे द्वारा अनुमोदित, पीने के पानी को स्टेशनों और ट्रेनों में बिक्री की अनुमति है. यात्रियों की सुरक्षा और उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि प्रवर्तन गतिविधि के समानांतर, वाणिज्यिक विभाग ट्रेन नंबर 12859, 12860, 18046 और 12262 सहित कई ट्रेनों में संवाद सत्र और जागरूकता अभियान चलाया. वाणिज्यिक निरीक्षकों और टिकट जांच निरीक्षकों ने पैंट्री कार स्टाफ और ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विसेज (ओबीएचएस) कर्मियों के साथ बातचीत की और उचित कचरा निपटान, अपशिष्ट पृथक्करण और प्रबंधन, कोचों में स्वच्छता बनाये रखने, खानपान और स्वच्छता मानदंडों के अनुपालन पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है