सीबीआइ अधिकारी बन कर दंपती को धमकाने का आरोप

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सदर बाजार क्षेत्र इलाके में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर एक महिला को सीबीआइ अधिकारी बन कर धमकाने का आरोप लगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 7, 2025 1:38 AM

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज

चेक बाउंस होने पर धमकी देने का आरोप

संवाददाता, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सदर बाजार क्षेत्र इलाके में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर एक महिला को सीबीआइ अधिकारी बन कर धमकाने का आरोप लगा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार बैरकपुर सदर बाजार क्षेत्र की निवासी स्वातिलेखा बनर्जी ने अपनी शादी के आयोजन लिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को चेक दिया था. लेकिन पारिवारिक समस्याओं के कारण उन्होंने अपने खाते से पैसे निकाल लिये.

विगत फरवरी माह में भुगतान किया गया चेक बाउंस हो गया. इसके बाद से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से किसी ने सीबीआइ बता कर महिला को कथित तौर पर फोन पर बार-बार धमकियां दी. स्वातिलेखा का दावा है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को फोन पर भी पैसे देने को लेकर धमकी दी गयी.

इस बीच बनर्जी ने पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया. उन्होंने बैरकपुर थाने में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता का दावा है कि उसके घर पर आग्नेयास्त्रों के बल पर धमकाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है