पूर्व जादवपुर में महिला से छेड़खानी का आरोपी बांसद्रोणी से गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपी का नाम वीर पांडे बताया गया है.

By SANDIP TIWARI | October 24, 2025 10:41 PM

कोलकाता. महानगर के पूर्व जादवपुर थानाक्षेत्र में स्थित इलाके में महिला से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक को बांसद्रोणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम वीर पांडे बताया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी और शिकायतकर्ता महिला की मुलाकात फेसबुक के जरिये हुई थी. ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों के बीच मित्रता और घनिष्ठता बढ़ी. कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो झगड़े और हाथापाई तक पहुंच गया.

इसके बाद पीड़िता ने पूर्व जादवपुर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी वीर पांडे को गिरफ्तार कर अलीपुर अदालत में पेश किया. अदालत में सरकारी वकील विकास दास ने आरोपी की जमानत का कड़ा विरोध किया. सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को 28 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है