जागरूकता की कमी के कारण हुआ हादसा : एडीजी दक्षिण बंगाल
विस्फोट मामला. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर शुरू की जांच, पटाखा निर्माताओं के साथ बैठक जल्द
विस्फोट मामला. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर शुरू की जांच, पटाखा निर्माताओं के साथ बैठक जल्द हर जानकारी पुलिस को हो संभव नहीं : अधिकारी कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थानाक्षेत्र स्थित दक्षिण रायपुर गांव में सोमवार रात को हुए विस्फोट के लिए पुलिस ने परिवार के लोगों में जागरूकता की कमी को जिम्मेदार ठहराया. मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि अगर घर में ज्वलनशील पदार्थ रखे हों और वहां खाना बनाया जा रहा हो और गैस चालू हो, तो ऐसी घटनाएं होने की आशंकाएं प्रबल रहती हैं. ऐसी घटनाएं जागरूकता के पूर्ण अभाव के कारण होती हैं. मंगलवार सुबह एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही इस मामले में मृतकों की संख्या बढ़ कर अब आठ हो गयी. दोबारा ऐसी घटना न हो, पुलिस यह सुनिश्चित करने की कर रही कोशिश : एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस के लिए हर घर पर निगरानी करना मुश्किल है. इसके लिए आम जनता को अधिक जागरूक होने की जरूरत है. श्री सरकार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो. एडीजी ने कहा : हमें इस बात पर भी ध्यान रखना चाहिए कि पटाखे के कारोबार में कई परिवार के लोगों की जिंदगी जुड़ी हुई है. वे इस व्यवसाय में रोजी-रोटी के लिए जुड़े हैं, लेकिन कहीं न कहीं उनमें जागरूकता की कमी के कारण ही आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. श्री सरकार ने कहा कि अगर आप अपने घर में पेट्रोल रखते हैं और आसपास खाना बनाते हैं, तो पुलिस को इसकी जानकारी होना संभव नहीं है, कि कौन शख्स अपने घर में क्या रखा है और कहां पर खाना बना रहा है. अपने घर में ज्वलनशील पदार्थ रखना और पास में गैस सिलिंडर जलाना, यह उनमें जागरूकता की कमी है. कुछ लोगों की गैरजिम्मेदारी के कारण इतनी जानें चली गयीं. पटाखे के भंडारण को घनी आबादी से दूर रखने को लेकर होगी बैठक : एडीजी साउथ बंगाल सुप्रतीम सरकार ने कहा कि प्रशासन जल्द ही पटाखा निर्माता कंपनियों के साथ बैठक करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विभिन्न घनी आबादी वाले इलाके में पटाखों का भंडारण न किया जाये. उन्होंने कहा कि मकान मालिक चंद्रकांत बानिक को इसके पहले वर्ष 2022 में भी गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 68.5 किलोग्राम पटाखे जब्त किये गये थे. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या उसके खिलाफ कोई अन्य आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
