चोरी की बाइक से हुई दुर्घटना, पकड़े गये आरोपी

इसके बाद न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने बाइक को जब्त कर इसकी जांच की, तो पता चला कि वह चोरी की बाइक है.

By GANESH MAHTO | April 7, 2025 12:57 AM

कोलकाता. पार्क स्ट्रीट थानाक्षेत्र स्थित शरीफ लेन में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को चुराने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद गुड्डू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गत पांच अप्रैल को शरीफ लेन में खड़ी बाइक चोरी हो गयी थी. इधर, न्यू मार्केट इलाके में दो युवक जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्होंने एक शख्स को टक्कर मार दिया. इसके बाद दोनों युवक बाइक से सड़क पर गिर गये. जब स्थानीय लोगों ने दोनों को खदेड़ा, तो वे उस बाइक को मौके पर ही छोड़ कर भाग गये. इसके बाद न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने बाइक को जब्त कर इसकी जांच की, तो पता चला कि वह चोरी की बाइक है. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपियों को चिह्नित कर उनमें से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है