हावड़ा के तृणमूल नेताओं के साथ अभिषेक ने की बैठक
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी जिलास्तर पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
हावड़ा नगर निगम का चुनाव नहीं होने का मुद्दा भी उठा, अभिषेक ने सीएम से बात करने का दिया आश्वासन
संवाददाता, कोलकाता.
राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की सांगठनिक ताकत और दुरुस्त करने के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी जिलास्तर पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
गुरुवार को श्री बनर्जी ने यहां कैमक स्ट्रीट स्थित अपने कार्यालय में हावड़ा शहर के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान चर्चा का केंद्र केवल विधानसभा चुनाव की रणनीति ही नहीं रही, बल्कि हावड़ा नगर निगम में चुनाव न होने का मुद्दा भी सामने आया. सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर नेताओं की नाराजगी सुनकर श्री बनर्जी ने आश्वासन दिया कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे. हावड़ा नगर निगम में वर्ष 2013 के बाद से चुनाव नहीं हुआ. 2018 से चुनाव लंबित है. पहले हावड़ा नगर निगम को बाली नगरपालिका से जोड़ने का बिल विधानसभा से पास हुआ था, लेकिन पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किया. बाद में हावड़ा और बाली को अलग करने का भी बिल पास हुआ, लेकिन वह भी अटक गया. नतीजतन पिछले सात साल से हावड़ा में कोई पार्षद नहीं है. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा है.
पानी, कचरा प्रबंधन और अन्य नगर सेवाओं की शिकायतों का समाधान करने वाला कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं है. बैठक में अभिषेक बनर्जी ने हावड़ा के कुछ विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच वोट अंतर क्यों घटा, इसकी तुरंत जांच कर सुधार करना होगा. उन्होंने खासतौर पर शिवपुर और मध्य हावड़ा का उल्लेख किया. वहीं, उत्तर हावड़ा और बाली के नेतृत्व को भी आगाह किया गया कि पिछली बार वे मामूली अंतर से जीते थे.
तृणमूल नेताओं का दावा है कि फिलहाल हावड़ा सदर के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र पार्टी के पास हैं और लोकसभा वोटों में भी पार्टी आगे है. लेकिन भाजपा भी पीछे नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
