उत्तर दिनाजपुर व मुर्शिदाबाद के नेताओं के साथ अभिषेक ने की बैठक

तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एनआरसी विरोधी स्वर को और तेज करने का आदेश दिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 12, 2025 1:30 AM

एनआरसी के खिलाफ आवाज बुलंद करने का दिया निर्देश

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एनआरसी विरोधी स्वर को और तेज करने का आदेश दिया है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सोमवार को कैमक स्ट्रीट में उत्तर दिनाजपुर जिला नेतृत्व के साथ बैठक में इस संबंध में कई निर्देश जारी किये. उनमें से एक राजवंशियों की सुरक्षा के हित में एनआरसी के विरोध को तेज करना है. तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 26 तारीख से पहले संगठन में सुधार करने के इच्छुक हैं. वह उस उद्देश्य के लिए विभिन्न जिला नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. वह सोमवार को कैमक स्ट्रीट में उत्तर दिनाजपुर जिला संगठन के साथ चर्चा कर रहे थे. अभिषेक ने कहा कि वह 26 तारीख के मतदान के लिए एनआरसी के विरोध को एक मुद्दे के रूप में जोर देंगे.

सूत्रों के अनुसार, अभिषेक ने राजबंगशी वोट पर जोर दिया है. जो इस जिले में एक बड़ा कारक है. राजबंशी समुदाय के निवासियों को एनआरसी नोटिस पहले ही भेजे जा चुके हैं. इसलिए, अभिषेक ने वहां के पार्टी नेताओं को एनआरसी के खिलाफ और अधिक जोरदार तरीके से अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

बैठक के दौरान हुमांयू कबीर को अभिषेक ने दी चेतावनी

अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को उत्तर दिनाजपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद के नेताओं के साथ भी बैठक की. इस बैठक के दौरान अभिषेक बनर्जी ने भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर को फटकार लगायी. गौरतलब है कि भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर कई बार विवाद खड़ा कर चुके हैं. हुमायूं ने तो अपनी नयी पार्टी बनाने का ऐलान भी कर दिया था.

विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जिला नेताओं के साथ जिला स्तरीय बैठक शुरू कर दी है. सोमवार को बरहमपुर और मुर्शिदाबाद जिलों के संगठनात्मक नेताओं के साथ बैठक हुई. हुमायूं कबीर और 10 विधायक मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, अभिषेक बनर्जी ने हुमायूं कबीर को अनुचित टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि आप हर बात पर बोलते हैं. आपने पार्टी को दुविधा में डाल दिया है. चेतावनी के बावजूद, आप वही काम करते रहते हैं. अभिषेक बनर्जी ने पार्टी नेताओं को भी विवादित टिप्पणी से बचने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है