अभिनेता रंजीत मल्लिक के घर जायेंगे अभिषेक बनर्जी, उन्नयनेर पांचाली के साथ तृणमूल का जनसंपर्क तेज

Abhishek Banerjee: चुनाव से पहले सांस्कृतिक और सामाजिक हस्तियों से संपर्क साधकर तृणमूल न सिर्फ विकास का संदेश देना चाहती है, बल्कि एक व्यापक सामाजिक समर्थन भी मजबूत करना चाहती है.

By Ashish Jha | January 14, 2026 1:47 PM

Abhishek Banerjee: कोलकाता. विधानसभा चुनाव 2026 को सामने रखकर तृणमूल कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान को और धारदार कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल को जनता तक पहुंचाने के लिए शुरू की गयी विकासमूलक कार्यों की रिपोर्ट कार्ड उन्नयनेर पांचाली को लेकर बुधवार को खुद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मैदान में उतर रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के तहत वह पहले भवानीपुर में टॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता रंजीत मल्लिक के आवास जायेंगे और उसके बाद नंदन में विधायक व फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जन जन तक पहुंचेगा उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड

तृणमूल का दावा है कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य के बकाया रोके जाने और आर्थिक बाधाओं के बावजूद बंगाल में विकास और कल्याणकारी योजनायें नहीं रुकीं. सरकार की इन्हीं उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड लेकर पार्टी गली-मोहल्लों से लेकर गांव-शहर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अभिषेक बनर्जी लगातार पार्टी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दे रहे हैं कि विकास की यह कहानी सीधे आम लोगों तक पहुंचे. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 4.30 बजे अभिषेक बनर्जी भवानीपुर स्थित रंजीत मल्लिक के घर पहुंचेंगे.

फिल्म के विशेष प्रदर्शन में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि वहां अभिनेत्री कोयल मल्लिक और उनके पति, निर्माता निसपाल सिंह के भी मौजूद रहने की संभावना है. इसके बाद अभिषेक नंदन जायेंगे, जहां बैरकपुर से तृणमूल विधायक और निर्देशक राज चक्रवर्ती की आने वाली फिल्म के विशेष प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव से पहले सांस्कृतिक और सामाजिक हस्तियों से संपर्क साधकर तृणमूल न सिर्फ विकास का संदेश देना चाहती है, बल्कि एक व्यापक सामाजिक समर्थन भी मजबूत करना चाहती है. उन्नयनेर पांचाली के जरिये तृणमूल नेतृत्व यह संकेत दे रहा है कि आगामी चुनाव में उसका मुख्य हथियार सरकार के कामकाज और विकास का दावा ही होगा.

Also Read: Abhishek Banerjee: अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ने की अनुमति, बीरभूम की यात्रा पर थे निकले