24 को वर्चुअल बैठक करेंगे अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस ने 24 नवंबर (सोमवार) को पार्टी की एक बड़ी आंतरिक वर्चुअल बैठक बुलायी है.

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:18 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने 24 नवंबर (सोमवार) को पार्टी की एक बड़ी आंतरिक वर्चुअल बैठक बुलायी है. इसमें पूरे राज्य के 10 हजार से अधिक जिला, ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर के नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक का केंद्र बिंदु पार्टी का नया प्रोजेक्ट एसआइआर, इंटेलिजेंस और रिसर्च रहेगा. इस विभाग की निगरानी स्वयं अभिषेक कर रहे हैं. इसका उद्देश्य हर बूथ पर सोशल मीडिया की प्रभावी मौजूदगी सुनिश्चित करने के साथ ही विपक्षी दलों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना है. पार्टी को हाल के चुनावों में कुछ जिलों में कमजोर प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है. ऐसे जिलों को चिह्नित कर वहां प्रदर्शन सुधारने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की जा सकती है. इसके अलावा यह भी तय किया जायेगा कि वोटर लिस्ट में तृणमूल समर्थकों का नाम किसी भी परिस्थिति में छूटने न पाये. इसके लिए घर-घर जाकर विशेष अभियान चलाने की तैयारी है. मतुआ बहुल इलाकों और उत्तर बंगाल के सभी जिलों को शीर्ष प्राथमिकता मिलने की संभावना है, क्योंकि इन क्षेत्रों में पार्टी अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है. बैठक में सभी सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के पिछले छह महीनों के कामकाज की सख्त समीक्षा भी होगी. जो नेता जमीन पर सक्रिय नहीं दिखे, उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही पूरी रणनीति बनायी जा रही है. पार्टी का मानना है कि जिन क्षेत्रों में 2024 लोकसभा चुनाव में हार मिली थी, वहां 2026 के विधानसभा चुनाव तक किसी भी तरह की ढील नहीं दी जा सकती.बैठक के बाद सभी जिलों में तुरंत अभियान शुरू करने के निर्देश जारी होने की संभावना है. इतने बड़े पैमाने पर वर्चुअल बैठक आयोजित करने का मकसद संगठन को एक साथ जोड़ना और प्रत्येक स्तर के नेता को सीधे जवाबदेही सौंपना बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है