पुणे के लोनावाला में ‘एंबी वैली’ को किया कुर्क
इडी की कोलकाता शाखा ने सहारा समूह के खिलाफ धनशोधन मामले में की कार्रवाई
एजेंसियां, नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कहा कि उसने सहारा समूह के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत महाराष्ट्र के लोनावाला में 707 एकड़ में फैली आलीशान एंबी वैली सिटी और उसके आसपास के मनोरम क्षेत्र को कुर्क कर लिया है. इसकी कीमत 1,460 करोड़ रुपये है. पुणे जिले में सह्याद्रि पर्वतीय क्षेत्र में बसे इस आवासीय क्षेत्र को इसके निर्माताओं ने कभी ‘देश का पहला नियोजित पहाड़ी शहर’ करार दिया था. केंद्रीय जांच एजेंसी के कोलकाता कार्यालय ने पीएमएलए के तहत ‘एंबी वैली सिटी’ को कुर्क करने के लिए एक आदेश जारी किया था. बताया गया कि एंबी वैली की भूमि सहारा समूह की कंपनियों से आये पैसे से ही बेनामी खरीदी गयी थी. इडी ने ओडिशा, बिहार और राजस्थान पुलिस द्वारा हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एचआइसीसीएसएल) व अन्य के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकियों के अलावा, सहारा समूह की कंपनियों और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज 500 से अधिक शिकायतों का विश्लेषण किया था. इडी के मुताबिक, इनमें से 300 से अधिक प्राथमिकी पीएमएलए के तहत किये गयेे अपराधों के मद्देनजर दर्ज की गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
