पीठ पर गांजा लेकर सुंदरबन में नदी तैरकर पार कर रहा था युवक, बीएसएफ ने पकड़ा

पीठ पर गांजा लादकर सुंदरबन की नदी तैरकर भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गिरफ्तार किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 3, 2025 1:15 AM

सुंदरबन में बीएसएफ ने पकड़ा बांग्लादेशी युवक को पांच किलो गांजा भी बरामद

संवाददाता, कोलकाता.

पीठ पर गांजा लादकर सुंदरबन की नदी तैरकर भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गिरफ्तार किया. घटना हेमनगर कोस्टल थाना क्षेत्र के घुमटी इलाके की कालिंदी नदी में हुई.

स्पीडबोट गश्त के दौरान धर दबोचा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कालिंदी नदी के एक ओर भारत का घुमटी गांव है और दूसरी ओर बांग्लादेश का श्यामनगर इलाका. मंगलवार तड़के बीएसएफ की 77वीं बटालियन के जवान स्पीडबोट से गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक युवक पीठ पर बोरा लादकर नदी तैरकर बांग्लादेश की ओर जा रहा है. शक होने पर उसे रोककर तलाशी ली तो बोरे से करीब पांच किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गयी है.

आरोपी बांग्लादेशी नागरिक

पकड़े गये युवक का नाम हाफिजुर मोल्ला है, जो बांग्लादेश के सतखीरा जिले के श्यामनगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का निवासी है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह भारत से बांग्लादेश अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर रहा था. बीएसएफ ने आरोपी को बरामद गांजा समेत पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस और बीएसएफ यह जांच कर रहे हैं कि कहीं इस घटना के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का हाथ तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है