एक महिला का नाम 44 जगहों पर मतदाता सूची में

जितेंद्र तिवारी का आरोप

By SANDIP TIWARI | November 24, 2025 12:06 AM

जितेंद्र तिवारी का आरोप

आसनसोल. भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य जितेंद्र तिवारी ने कहा कि राज्य के 60 विधानसभा क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक फर्जी मतदाता हैं. वर्ष 2021 के चुनाव में इनका नाम चढ़ाया गया था, जो अब सामने आ रहा है. श्री तिवारी ने उदाहरण के तौर पर मायारानी नामक एक महिला का 44 जगहों पर मतदाता सूची में नाम होने का प्रमाण दिखाया. उन्होंने कहा कि मायारानी के पति का नाम गौर है. मायारानी का नाम हावड़ा जिला के कल्याणपुर एसी में मायारानी राय और पति का नाम गौर राय, बांकुड़ा जिले के रानीबांध एसी में मायारानी मूर और पति का नाम गौर मूर, दक्षिण 24 परगना जिला के मंदिराबाजार एसी में मायारानी प्रामाणिक और पति का नाम गौर प्रामाणिक, बर्दवान जिला के खंडघोष एसी में मायारानी कुंगार और पति का नाम गौर कुंगार है. इसी प्रकार 44 विधानसभा में मायारानी का 44 सरनेम के साथ मतदाता सूची में नाम है और सभी में उनके पति का नाम गौर ही है. यह सिर्फ एक नहीं, ऐसे सैकड़ो नाम हैं, जिसपर तृणमूल फर्जी तरीके से वोट करती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है