पूजा देखने आयी महिला की हादसे में मौत
प्रतिमा दर्शन के बाद जब वह कोलुपुकुर के पूजा मंडप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक लॉरी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी.
हुगली. बुधवार को बारिश शुरू होने से ठीक पहले चंदननगर के कोलुपुकुर में जगद्धात्री पूजा पंडाल के सामने एक तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर से एक बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वह अपने पति के साथ चंदननगर में मां जगद्धात्री के दर्शन के लिए आयी थी. चंदननगर थाना के थानेदार शुभेंदु बनर्जी के अनुसार अष्टमी की सुबह चुंचुड़ा मोतिझील निवासी दंपती तरुण कांति दास और दीपाली दास बाइक से मां जगद्धात्री का दर्शन के लिए चंदननगर आये थे. प्रतिमा दर्शन के बाद जब वह कोलुपुकुर के पूजा मंडप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक लॉरी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े. बाइक के पीछे बैठी थीं दीपाली दास (52), जो गिरते ही लॉरी के नीचे आ गयी.
स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के बाद पुलिस ने घातक लॉरी को जब्त कर लिया और चालक को पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
