19वीं मंजिल से कूद कर महिला ने दी जान
महानगर की 45वीं मंजिली एक इमारत की 19वीं मंजिल की बालकनी से कूद कर एक महिला ने जान दे दी. घटना मंगलवार सुबह 5.30 बजे की है.
कोलकाता. महानगर की 45वीं मंजिली एक इमारत की 19वीं मंजिल की बालकनी से कूद कर एक महिला ने जान दे दी. घटना मंगलवार सुबह 5.30 बजे की है. इमारत के नीचे जमीन पर खून से लथपथ हालत में महिला को पाया गया. तुरंत आनंदपुर थाने की पुलिस को खबर देने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और महिला को एसएसकेएम अस्पताल ले गयी. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का नाम संचिता अग्रवाल (42) बताया गया है. वह अपनी दो बेटियों और पति के साथ बाइपास स्थित इस अपार्टमेंट के फ्लैट में रहती थीं. पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि संचिता कुछ महीनों से मानसिक अवसाद से जूझ रही थीं. वह किसी से मिलती-जुलती नहीं थी. पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना से इलाके में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
