हाइकोर्ट के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
कलकत्ता हाइकोर्ट के गेट नंबर ‘ई’ के पास मंगलवार को एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की.
पुलिसकर्मियों की तत्परता से बची जान
संवाददाता, कोलकाताकलकत्ता हाइकोर्ट के गेट नंबर ‘ई’ के पास मंगलवार को एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता से उसकी जान बच गयी. महिला को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे हेयर स्ट्रीट थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर की रहने वाली तीन महिलाएं पूर्णिमा हल्दर, सुचिंता सापुई और वंदना नष्कर मंगलवार को हाइकोर्ट पहुंची थीं. उनका आरोप है कि आमगाछिया सृष्टि संघ प्राथमिक बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड ने उन्हें सदस्यता सूची से हटा दिया है. यह समिति 2017 में बनी थी और इस साल हुए चुनाव में इन महिलाओं समेत कई सदस्यों के नाम सूची से हटा दिये गये थे. पीड़ित महिलाओं ने इस मामले में हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. हाइकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सदस्यता सूची दोबारा प्रकाशित करने का आदेश दिया था, लेकिन आरोप है कि समिति ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि समिति ने लोगों को ऊंचे ब्याज का लालच देकर उनसे पैसे लिये, लेकिन अब वह पैसे वापस नहीं कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी गुस्से में महिलाओं ने हाइकोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. इसी दौरान अचानक एक महिला ने अपने बैग से केरोसिन निकालकर खुद पर डालना शुरू कर दिया. यह देखकर वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे और पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी. पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को रोका और उसकी जान बचायी. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
