सीएम आवास के पास एयरगन लेकर घूम रहे शिक्षक को पकड़ा
बाद में रिहा किया गया
बाद में रिहा किया गया कालीघाट थाने की पूछताछ में मिले दस्तावेज सही, कोई आरोप नहीं कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर लाइसेंसी एयरगन लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को कालीघाट थाने की पुलिस ने गुरुवार रात हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद रिहा कर दिया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान देबांजन चट्टोपाध्याय (51) के रूप में हुई है. उसने पुलिस को बताया कि वह डॉन बॉस्को स्कूल का शिक्षक है और सॉल्टलेक का निवासी है. उसने कहा कि एयरगन उसने अपनी सेफ्टी के लिए रखा था और उसका लाइसेंस उसके पास मौजूद है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात किसी व्यक्ति की हरकतों पर संदेह होने पर उसे रोककर बैग की जांच की गयी, जिसमें एयरगन मिला. उसे कालीघाट थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गयी और एयरगन का लाइसेंस सत्यापित किया गया. जांच के बाद उसे घर भेज दिया गया. जहां से वह पकड़ा गया, उस इलाके में सांसद अभिषेक बनर्जी का आवास भी लगभग 1.5 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने कहा कि अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह एयरगन लेकर सीएम आवास के पास क्यों मौजूद था और इस सवाल पर लोगों के मन में जिज्ञासा बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
