कृष्णानगर में घर में घुसकर छात्रा की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपाड़ा में सोमवार दोपहर में एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 26, 2025 2:40 AM

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपाड़ा में सोमवार दोपहर में एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत छात्रा का नाम इशिता मल्लिक (19) है. सूत्रों के अनुसार, एक युवक अचानक युवती के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया. पुलिस को शक है कि यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है. आरोपी युवक की पहचान हो चुकी है. युवक का नाम देवराज सिंह है. वह घटना के बाद से फरार है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत युवती प्रथम वर्ष की छात्रा थी. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही वह आरोपी देवराज के साथ रिलेशनशिप में आ गयी थी. पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि कॉलेज छात्रा हाल ही में इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी. जांचकर्ताओं का मानना है कि यह घटना असल में ‘असफल प्रेम’ के कारण हुई है. कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक के अमरनाथ ने कहा कि लड़की के शरीर पर चोट के दो निशान हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा का निवासी है.

वारदात के समय लड़की की मां और भाई घर पर ही थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है