तेज रफ्तार वाहन ने ली छात्रा की जान लोगों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन

तीन मोटर वैन के एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा की जान चली गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 27, 2025 1:07 AM

पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी हुए शांत

डायमंड हार्बर. तीन मोटर वैन के एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा की जान चली गयी. छात्रा के शव को सड़क पर रख कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. मंगलवार दोपहर दक्षिण 24 परगना के रायदिघी के कुमारपाड़ा ग्राम पंचायत के शंकरघेरी के पास यह घटना हुई. मृत छात्रा का नाम टेगरी बाउर बताया गया है. मंगलवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद वह साइकिल से घर लौट रही थी. उसी समय पत्थर से लदे तीन वैन विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे थे. स्थानीय लोगों का कहनौ है कि ड्राइवर आपस में झगड़ रहे थे. एक मोटर वैन ने एक लड़की की साइकिल को टक्कर मार दी. लड़की नियंत्रण खो बैठी और सड़क पर गिर गयी. उसी समय पत्थरों से लदे एक अन्य मोटर वैन का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया.

लड़की की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने एक मोटर वैन के चालक को पकड़ लिया. अन्य दो मोटर वैन के चालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम करके काफी देर तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद पुलिस के आश्वासन पर आखिरकार विरोध प्रदर्शन शांत हुआ. पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है