तेज रफ्तार रेसिंग बाइक ने ली राहगीर की जान
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही रेसिंग बाइक की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गयी.
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही रेसिंग बाइक की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने बाइक और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान जयंत मंडल (50) के रूप में हुई है. वह विशालक्ष्मीतला इलाके से सड़क पार कर रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रेसिंग बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही मंडल करीब 12 फीट दूर जा गिरे. घटना के तुरंत बाद उनकी नाक से खून बहने लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बाइक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बाइक समेत पकड़ लिया. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची बारुईपुर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों ने घायल मंडल को तुरंत बारुईपुर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाम होते ही इलाके में अक्सर बाइक रेसिंग और स्टंटबाजी शुरू हो जाती है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे बेकाबू रेसिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
