नयी पार्टी बनायेंगे तृणमूल के बागी विधायक हुमायूं कबीर

तृणमूल कांग्रेस से नाराज रह रहे मुर्शिदाबाद के भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने नयी राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को बहरमपुर के टेक्सटाइल मोड़ पर अपनी पार्टी का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और करीब 50 हजार लोगों की मेगा रैली आयोजित करेंगे.

By BIJAY KUMAR | November 8, 2025 10:13 PM

कोलकाता

. तृणमूल कांग्रेस से नाराज रह रहे मुर्शिदाबाद के भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने नयी राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को बहरमपुर के टेक्सटाइल मोड़ पर अपनी पार्टी का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और करीब 50 हजार लोगों की मेगा रैली आयोजित करेंगे. शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कबीर ने कहा कि रैली में राज्य के कई जिलों से लोग आयेंगे. उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में वह रेजीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे और अपने प्रतिद्वंद्वी रबिउल आलम को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हरायेंगे. कबीर का आरोप है कि लंबे समय से पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी. शीर्ष नेतृत्व को बार-बार शिकायत करने के बावजूद उनकी बात नहीं सुनी गयी. इसके कारण उन्हें नयी पार्टी बनाने का निर्णय लेना पड़ा. कबीर अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहे हैं. पहले भी तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन्हें सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी थी कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अब यह देखना होगा कि उनके इस कदम के बाद तृणमूल की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है