वायुसेना के आपातकालीन रनवे पर सड़क हादसों पर रोक के लिए बनेगा डिवाइडर
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा से श्यामपुरा तक खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क पर भारतीय वायुसेना का पांच किलोमीटर लंबा आपातकालीन रनवे बनाया गया था ताकि युद्धक विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करायी जा सके.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा से श्यामपुरा तक खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क पर भारतीय वायुसेना का पांच किलोमीटर लंबा आपातकालीन रनवे बनाया गया था ताकि युद्धक विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा सके. हालांकि अब तक इस रनवे पर किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं हुई है. कलाईकुंडा एयरबेस के अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहे हैं, लेकिन भविष्य में इसका उपयोग होगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. इस बीच चौड़ी सड़क पर तेज गति से गाड़ियों के ओवरटेक करने के कारण लगातार दुर्घटनाएं और मौतें बढ़ रही हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हादसों को रोकने के लिए रनवे के बीचोंबीच डिवाइडर लगाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम दुर्घटनाओं में कमी लायेगा. जरूरत पड़ने पर युद्धक विमानों की लैंडिंग से पहले इन डिवाइडरों को हटा दिया जायेगा. खड़गपुर डिवीजन के परियोजना निदेशक नवआजेस अली ने बताया कि सड़क सुरक्षा और आपातकालीन लैंडिंग दोनों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाये जा रहे हैं और कुछ ही दिनों में काम शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
