रायदीघी में एक घर के पास तालाब में घुसा मगरमच्छ

दक्षिण 24 परगना के रायदीघी थाना क्षेत्र के बलेरबाजार अंतर्गत नंदकुमारपुर के मोहब्बतनगर दक्षिणपाड़ा में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के पास तालाब में मगरमच्छ दिखाई दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 24, 2025 1:28 AM

मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश जारी

संवाददाता, डायमंड हार्बरदक्षिण 24 परगना के रायदीघी थाना क्षेत्र के बलेरबाजार अंतर्गत नंदकुमारपुर के मोहब्बतनगर दक्षिणपाड़ा में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के पास तालाब में मगरमच्छ दिखाई दिया. तालाब में मगरमच्छ को तैरते देख स्थानीय लोग स्तब्ध रह गये और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. स्थिति को देखते हुए इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मगरमच्छ मणि नदी से निकलकर पहले शेख शहादत की एक फिशरी में घुसा. वहां से वह पास के तालाब तक पहुंच गया. तालाब में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और रायदीघी थाने की पुलिस को खबर दी. सूचना पाकर रायदीघी रेंज के नलगोड़ा बीट कार्यालय के कर्मचारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचे. वन विभाग ने एहतियातन तालाब और फिशरी के एक हिस्से को जाल से घेर दिया है, ताकि मगरमच्छ रिहायशी इलाके में प्रवेश न कर सके. पुलिस ने भी मौके पर बैरिकेडिंग कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से तालाब के पास न जाने और बच्चों को विशेष रूप से सतर्क रखने की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ का आकार काफी बड़ा है, जिससे भय और बढ़ गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़े जाने की तैयारी की जा रही है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात पूरी तरह सामान्य होने तक निगरानी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है