खड़गपुर : सड़क किनारे टूटी बाइक व दो बेहोश युवक मिले

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना अंतर्गत दक्षिणशोल इलाके में सड़क किनारे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और दो बेहोश घायलों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 1, 2025 1:31 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना अंतर्गत दक्षिणशोल इलाके में सड़क किनारे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और दो बेहोश घायलों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क के एक किनारे मोटरसाइकिल दो हिस्सों में टूटी पड़ी थी और कुछ ही दूरी पर दो युवक जख्मी हालत में बेहोश पड़े थे. सूचना मिलते ही सालबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. साथ ही क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि घायलों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी होगी, जिससे मोटरसाइकिल भी दो टुकड़ों में टूट गयी. दोनों युवकों के बेहोशी की अवस्था में होने के कारण समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान और हादसे की सही परिस्थिति की जानकारी नहीं मिल सकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है