पति-पत्नी के झगड़े के दौरान तीन माह के शिशु की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के झगड़े के दौरान तीन महीने के बच्चे की मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 1, 2025 1:33 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के झगड़े के दौरान तीन महीने के बच्चे की मौत हो गयी. घटना दासपुर के गोपीगंज-सुल्ताननगर सड़क स्थित सयला जोड़ा मंदिर इलाके की है. मृत शिशु की पहचान सन्नी दास ( तीन माह) के रूप में हुई है. उसके माता-पिता राजू दास और सलमा खातून हावड़ा जिले के भोटरा इलाके के निवासी हैं. दंपती के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. राजू दास ने अपनी पत्नी सलमा को घर से निकाल दिया था. विवाद सुलझाने के लिए राजू ने रविवार को सलमा को सयला जोड़ा मंदिर इलाके में बुलाया था. लेकिन मिलते ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट के दौरान सलमा की गोद में मौजूद सन्नी को गंभीर चोट लग गयी. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर दासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने राजू दास को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है