प्रत्याशियों पर रहेगी नजर

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों द्वारा किये जानेवाले खर्च पर आयकर विभाग की कड़ी नजर रहेगी. आयकर विभाग, कोलकाता के महानिदेशक गोपाल मुखर्जी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयकर भवन में 24 घंटे कंट्रोल रूम खोला जायेगा. अतिरिक्त आयुक्त के स्तर का अधिकारी नोडल ऑफिसर के तौर पर इसके नेतृत्व में रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 8:15 AM

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों द्वारा किये जानेवाले खर्च पर आयकर विभाग की कड़ी नजर रहेगी. आयकर विभाग, कोलकाता के महानिदेशक गोपाल मुखर्जी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयकर भवन में 24 घंटे कंट्रोल रूम खोला जायेगा. अतिरिक्त आयुक्त के स्तर का अधिकारी नोडल ऑफिसर के तौर पर इसके नेतृत्व में रहेगा.

हर जिले में एक या दो अधिकारी तैनात किये जायेंगे, जो अपने सामान्य कार्य के अलावा चुनाव में निगरानी की प्रक्रिया में शामिल रहेंगे. यह निगरानी की जायेगी कि उम्मीदवारों का चुनावी खर्च कहीं सीमा को लांघ तो नहीं रहा है. जिलों में कुल 43 अधिकारी रहेंगे और एक नोडल ऑफिसर उनका नेतृत्व करेगा. जिलों में जो अधिकारी रहेंगे, उनकी सहायता के लिए कुल 62 इंस्पेक्टर भी रहेंगे. यानी कुल मिला कर करीब 100 लोग चुनाव प्रक्रिया पर आयकर विभाग की ओर से नजर रखेंगे.

कई स्थानों पर भी नजर : कंट्रोल रूम बनाने के अलावा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर भी नजरदारी की जायेगी कि कहीं कोई भारी मात्र में नगद राशि तो नहीं ले जा रहा. बैंक से यदि 10 लाख रुपये से अधिक नगद निकाला जाता है, तो बैंक इसे जिला चुनाव अधिकारी को बतायेगा और फिर वह आयकर विभाग को इसके बारे में बतायेगा. 19 मार्च तक इस बाबत विज्ञापन चुनाव आयोग की ओर से अखबारों में आ जायेगा, जिसमें कंट्रोल रूम के नंबर भी दिये जायेंगे. जनता को जागरूक रहने और चुनाव से जुड़ी धन संबंधी किसी गड़बड़ी की बाबत बताने के लिए आग्रह किया जायेगा. चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही अन्य निर्देश भी आयकर विभाग को दे दिये जायेंगे.