सीएम ने फेसबुक पर कहा , सरेंडर किये 205 माओवादियों को नौकरी देगी राज्य सरकार

कोलकाता : राज्य सरकार नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के लिए न केवल पुनर्वास की व्यवस्था कर रही है, बल्कि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का भी काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार अब तक आत्मसमर्पण कर चुके 205 नक्सलियों को उनकी सरकार स्पेशल होम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 8:39 AM
कोलकाता : राज्य सरकार नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के लिए न केवल पुनर्वास की व्यवस्था कर रही है, बल्कि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का भी काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार अब तक आत्मसमर्पण कर चुके 205 नक्सलियों को उनकी सरकार स्पेशल होम गार्ड के रूप में नामांकित कर चुकी है. मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को रोजगार का लाभ उपलब्ध कराना एवं उद्यमी अवसर प्रदान करना है, ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बनाया जा सके. सुश्री बनर्जी ने बताया कि अब तक पश्चिम बंगाल में 328 वामपंथी चरमपंथियों ने आत्मसर्पण किया है.
इसमें साल 2017 में 111 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अब तक आत्मसमर्पण कर चुके 205 नक्सलियों को स्पेशल होम गार्ड के रूप में नामांकित किया जा चुका है. अब आैर 11 को स्पेशल होम गार्ड के रूप में नामांकित जा रहा है आैर अन्य नौ मामले प्रक्रिया में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को रोजगार के अलावा सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार आवास, चिकित्सा एवं बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता दी गयी है.
सत्यजीत राय को श्रद्धांजलि
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान फिल्मकार सत्यजीत राय को उनकी 97 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि दिग्गज फिल्माकर सत्यजीत राय को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें दुनियाभर में गर्वित किया. ऑस्कर विजेता पहले भारतीय सत्यजीत राय का जन्म दो मई 1921 को कोलकाता में हुआ था.
23 अप्रैल 1992 को 70 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. श्री राय को 20 वीं शताब्दी के सर्वोत्तम फ़िल्म निर्देशकों में गिना जाता है. इनकी शिक्षा प्रेसिडेंसी कॉलेज आैर विश्वभारती विश्वविद्यालय में हुई . श्री राय को जीवन में कई पुरस्कार मिले जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, अकादमी मानद पुरस्कार ( ऑस्कर) एवं भारत रत्न शामिल है.