नारद स्टिंग : विपक्ष के निशाने पर आरोपी तृणमूल नेता

कोलकाता: नारद स्टिंग मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा और आरोपी तृणमूल नेताओं को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए नगरपालिका चुनाव में तृणमूल और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस व वाममोरचा ने एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 8:25 AM

कोलकाता: नारद स्टिंग मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा और आरोपी तृणमूल नेताओं को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए नगरपालिका चुनाव में तृणमूल और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस व वाममोरचा ने एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. बुधवार को कलकत्ता प्रेस क्लब में पूर्व शहरी विकास मामलों के मंत्री व सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य द्वारा लिखित पुस्तक ‘ तीन प्रजन्मेर नगरायण’ का लोकार्पण प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता व निदेशक सौमित्र चटर्जी ने किया.

इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, विधानसभा में माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती, सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक गांगुली, बुद्धिजीवी अमल मुखोपाध्याय व कांग्रेस के विधायक सुखविलास वर्मा उपस्थित थे.

अशोक ने सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि वर्तमान सरकार विरोधी दल की नगरपालिकाओं के साथ पक्षपात कर रही है. नगरपालिकाओं के लिए आवंटित राशि की बहुत कम राशि उन्हें दी गयी है, जबकि तृणमूल शासित नगरपालिकाओं को ज्यादा राशि दी गयी है. इस बाबत बार-बार नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम से मांग की गयी, लेकिन अाश्वासन के अतिरिक्त और कुछ हासिल नहीं हुअा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय परियोजना की मिली राशि की तुलना में 100 फीसदी अधिक कार्य किया गया है.
नगरपालिका चुनाव में तृणमूल-भाजपा के खिलाफ गंठबंधन का आह्वान
श्री भट्टाचार्य कहा कि नगरपालिका चुनाव में तृणमूल और भाजपा को छोड़ कर सभी पार्टियों के साथ समझौता की संभावना है. इसमें कोई आपत्ति नहीं है. उत्तर बंगाल में यदि हरका बहादुर छेत्री भी उन लोगों के साथ आते हैं, तो उनका स्वागत है.
तृणमूल भाजपा की असली बी टीम : मन्नान
विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि वास्तव में तृणमूल कांग्रेस भाजपा की ‘बी’ टीम है. तृणमूल कांग्रेस किसी भी कीमत पर धर्मनिरपेक्ष पार्टी नहीं है. तृणमूल और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस चाहती है कि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एकजुट हों और चुनाव में एकजुट होकर मुकाबला करें.
श्री मन्नान ने नारदा मामले में आरोपी तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपी नेताओं के खिलाफ एफआइआर दायर की है. अब जल्द से जल्द इन नेताओं की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि आरोपी नेता चिंतित न हों, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि भाजपा के साथ उनका समझौता हो जायेगा. लेकिन इस पूरे मामले पर वे लोग नजर रखे हुए हैं तथा अदालत पर पूरा भरोसा है.
गलत हलफनामा पर दायर होगा मामला
श्री मन्नान ने संकेत दिया कि सर्वोच्च न्यायालय में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा वीडियो फुटेज को लेकर गलत हलफनामा दायर किया गया था. गलत हलफनामा दायर करना भी अपराध है. उन लोगों के वकील विकास रंजन भट्टाचार्य शीघ्र ही इस मामले में भी अदालत में मामला दायर करेंगे.
जेल जाने का इंतजार कर रहे हैं तृणमूल नेता : सुजन
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रव्रर्ती ने कहा कि आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता अब केवल दिन गिन रहे हैं कि कब जेल जायेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुदीप बंद्योपाध्याय से मुलाकात के दौरान उन्हें डायरी लिखने की सलाह दी है, लेकिन यदि सुदीप डायरी लिखते हैं, तो क्या वह डायरी गायब तो नहीं हो जायेगी. उन्होंने तत्काल आरोपी तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की.