इंटरनेट अधिक इस्तेमाल करने से निगम परेशान

कोलकाता : आर्थिक तंगी से बदहाल कोलकाता नगर निगम अपने अधिकारियों द्वारा किये जा रहे इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल से परेशान हो उठा है. निगम प्रशासन ने मोबाइल कंपनी वोडाफोन को उसके मार्केट विभाग के कुछ मैनेजरों द्वारा मोबाइल इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कहा है. मार्केट विभाग के मैनेजर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 5:15 AM

कोलकाता : आर्थिक तंगी से बदहाल कोलकाता नगर निगम अपने अधिकारियों द्वारा किये जा रहे इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल से परेशान हो उठा है. निगम प्रशासन ने मोबाइल कंपनी वोडाफोन को उसके मार्केट विभाग के कुछ मैनेजरों द्वारा मोबाइल इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कहा है. मार्केट विभाग के मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर के रैंक के लगभग 32 वरिष्ठ अधिकारियों को चार महीने पहले विभाग द्वारा मोबाइल हैंडसेट दिये गये थे, ताकि वह जब किसी मार्केट के दौरे पर जायें तो उसकी स्थिति पेश करने के लिए वहां की फोटो ले सकें.

गौरतलब है कि निगम के मार्केटों के विकास के लिए एक अभियान चलाया है. जिसके तहत विभाग के अधिकारी अक्सर मार्केटों के दौरे पर जाते हैं. इन अधिकारियों ने विभाग से मिले मोबाइल के द्वारा इंटरनेट का इतना इस्तेमाल कर डाला कि अब निगम को उसके लिए लगभग 64000 रुपये देने होंगे. इन 32 अधिकारियों ने इंटरनेट के उपयोग के अधिकार से काफी अधिक डाटा इंटरनेट से डाउनलोड किया है. इंटरनेट के इस्तेमाल का बिल चार महीने से बाकी पड़ा है. निगम प्रशासन ने इसके लिए उन अधिकारियों से सफाई देने को कहा है. इसके साथ ही अब उनके बिल को भी सीमित करने का फैसला लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल कंपनी को उन निगम कर्मियों को अब 299 रुपये का मासिक पैकेज देने के लिए कहा है.