परीक्षा केंद्र में नकल करा रहे लोगों का फोटो लेने पर पत्रकारों पर हमला

इटाहार: उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार गर्ल्स हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर चल रही माध्यमिक परीक्षा में हो रही नकल की तसवीर लेने गये दो पत्रकारों पर हमला किया गया. गुरुवार को अंगरेजी की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान फोटे खींच रहे दो पत्रकारों को स्कूल के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने पकड़ लिया और उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:01 AM
इटाहार: उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार गर्ल्स हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर चल रही माध्यमिक परीक्षा में हो रही नकल की तसवीर लेने गये दो पत्रकारों पर हमला किया गया. गुरुवार को अंगरेजी की परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान फोटे खींच रहे दो पत्रकारों को स्कूल के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने पकड़ लिया और उन्हें जबरदस्ती स्कूल के भीतर ले आये.

इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की गयी. कुछ देर बंधक रखने के बाद दोनों मीडिया कर्मियों को पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस जब उन्हें थाने लायी, तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामैन नांटू दे सीने में दर्द का अनुभव किया. इसके बाद पुलिस नांटू को इलाज के लिए इटाहार ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी.

प्राथमिक चिकित्सा के बाद नांटू को छुट्टी दे दी गयी. हमले का शिकार हुए अन्य मीडिया कर्मी का नाम दिवाकर साहा है. उत्तर दिनाजपुर प्रेस क्लब के महासचिव अलिप मित्र ने इस घटना की तीखी निंदा की है.