मां-बाप व प्रेमिका की हत्या के आरोपी को कोलकाता लाया गया

कोलकाता. बांकुड़ा की आकांक्षा शर्मा व अपने मां-बाप की हत्या के आरोपी उदयन दास को सोमवार को विमान से रायपुर से कोलकाता लाया गया. शाम 6.30 बजे के करीब उदयन के साथ बंगाल पुलिस की टीम दमदम एयरपोर्ट पहुंची. साइको और सीरियल किलर माने जा रहे उदयन को लेकर चार वाहनों में सवार पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 9:21 AM
कोलकाता. बांकुड़ा की आकांक्षा शर्मा व अपने मां-बाप की हत्या के आरोपी उदयन दास को सोमवार को विमान से रायपुर से कोलकाता लाया गया. शाम 6.30 बजे के करीब उदयन के साथ बंगाल पुलिस की टीम दमदम एयरपोर्ट पहुंची. साइको और सीरियल किलर माने जा रहे उदयन को लेकर चार वाहनों में सवार पुलिस की टीम देर शाम बांकुड़ा के लिए रवाना हो गयी. उदयन को मंगलवार को बांकुड़ा की अदालत में पेश किया जायेगा. आकांक्षा शर्मा की हत्या की जांच कर रही पुलिस के समक्ष कई ऐसे सवाल हैं जिसका उत्तर उदयन से हासिल करने की कोशिश की जायेगी.