हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने सुकांतनगर इलाके से शुक्रवार को तीन मोटरसाइकिल लिफ्टर को गिरफ्तार किया. इनके नाम विक्की, विजय और नन्टू बताये गये हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से कारतूस भरा एक पाइपगन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि ये सॉल्टलेक और उसके आसपास के इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 3:29 AM

कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने सुकांतनगर इलाके से शुक्रवार को तीन मोटरसाइकिल लिफ्टर को गिरफ्तार किया. इनके नाम विक्की, विजय और नन्टू बताये गये हैं. पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से कारतूस भरा एक पाइपगन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि ये सॉल्टलेक और उसके आसपास के इलाकों में बाइक छिनताई करते थे. तीनों से पूछताछ की जा रही है.