एचएस में 90.79% परीक्षार्थी उत्तीर्ण, रूपायन बने टॉपर
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये. परीक्षा में 90.79 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित, टॉप 10 में 72 विद्यार्थी, पास प्रतिशत में हुआ है सुुधार
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये. परीक्षा में 90.79 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं. इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 4,82,948 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया. कुल 4,73,919 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें कुल 4,30,286 उत्तीर्ण हुए हैं. पूर्व बर्दवान के सीएमएस हाइ स्कूल के रूपायन पाल ने 500 में 497 अंक (99.4 प्रतिशत) प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया. उनके बाद कूचबिहार स्थित बक्शीरहाट हाइस्कूल के तुषार देबनाथ ने 496 अंक, हुगली स्थित आरामबाग हाइस्कूल की राजर्षि अधिकारी ने 495 अंक और बांकुड़ा स्थित सोनामुखी गर्ल्स हाइस्कूल की श्रीजिता घोषाल ने 494 अंक प्राप्त किये. परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि 12वीं कक्षा की बॉर्ड परीक्षा तीन से 18 मार्च तक आयोजित की गयी थी. 90.79 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 92.3 प्रतिशत लड़कों और 88.1 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की. कुल मिलाकर इस वर्ष परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है. परिषद के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 50 दिनों के भीतर परिणाम जारी करना एक बड़ी उपलब्धि है. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 95.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. इसके बाद उत्तर 24 परगना और कोलकाता का स्थान रहा. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 45.38 प्रतिशत ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये, जबकि 16.99 प्रतिशत ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर 72 उम्मीदवारों ने शीर्ष 10 में जगह बनायी.श्री भट्टाचार्य ने बताया कि शारीरिक और मानसिक रूप से अशक्त 143 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें से 51.75 प्रतिशत सफल हुए. उन्होंने कहा कि 1978 से चली आ रही वार्षिक प्रणाली के तहत यह अंतिम परीक्षा थी. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि वर्ष 2026 से उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं फरवरी और सितंबर में आयोजित की जायेंगी. सेमेस्टर आधार पर साल में दो बार परीक्षा ली जायेंगी. तीसरा सेमेस्टर आठ से 22 सितंबर 2025 तक और चौथा सेमेस्टर 12 से 27 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि मार्कशीट और प्रमाणपत्र का वितरण आठ मई सुबह 10 बजे से राज्य के 55 वितरण केंद्रों से शुरू होगा, जहां स्कूल प्रतिनिधि इन्हें प्राप्त कर सकेंगे.रूपायन ने 13 घंटे की पढ़ाई, लक्ष्य है चिकित्सक बनना
बर्दवान/पानागढ़. उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ. इस साल राज्य में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र हैं पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर के सुभाष पल्ली इलाके में रहने वाला रुपायन पाल. बर्दवान सीएमएस हाइस्कूल के छात्र रूपायन ने कुल 497 अंक हासिल किये. 99.7 फीसदी अंकों के साथ उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया है. रूपायन ने बताया कि वह प्रतिदिन करीब 13 घंटे पढ़ाई करते थे. वह चिकित्सक बनना चाहते हैं और इस पेशे के माध्यम से लोगों की सेवा करना उनका सपना है.पहले भी किया था कमाल:
रूपायन पाल ने माध्यमिक परीक्षा में भी राज्यभर में पांचवां स्थान प्राप्त किया था. उसने बताया कि उसे कहानियों की किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.ये रहे टॉपर
1. रूपायन पाल, बर्दवान सीएमएस स्कूल, पूर्व बर्दवान, अंक 497 (99.4 फीसदी)2. तुषार देवनाथ, बक्शीरहाट हाइस्कूल, कूचबिहार, अंक-496 (99.2 फीसदी)3. राजर्षि अधिकारी, आरामबाग हाइस्कूल, हुगली, अंक 495 (99 फीसदी)4. सुजीता गोस्वामी, सोनामुखी गर्ल्स हाइस्कूल, बांकुड़ा, अंक 494 (98.8 फीसदी)पांचवें स्थान पर छह हैं. सभी को 493 अंक मिले हैं (98.6 फीसदी), इनमें इशिका दास, मनींद्रनाथ हाइस्कूल, कूचबिहार, प्रांतीक गंगोपाध्याय, आरामबाग हाइस्कूल, हुगली, तन्मय पथिक, सोनारपुर विद्यापीठ हाइस्कूल, दक्षिण 24 परगना,ऋतिक पाल, कटवा काशीराम दास इंस्टीट्यूट, पूर्व बर्दवान, बीरेश घोष, रामकृष्ण विद्याभवन, पश्चिम मेदिनीपुर और कुंतल चौधरी, भातार एमपी हाइस्कूल, पूर्व बर्दवान शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
