28 नवंबर को वाम मोर्चा ने बंगाल बंद बुलाया

कोलकाता :वाममोरचा ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 28 नवंबर को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को वाम मोरचा के घटक दलों की बैठक के बाद यह निर्णय किया गया. वाममोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने संवाददाताओं को बताया कि नोटबंदी के फैसले से राज्य के लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 9:13 PM

कोलकाता :वाममोरचा ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 28 नवंबर को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. शुक्रवार को वाम मोरचा के घटक दलों की बैठक के बाद यह निर्णय किया गया. वाममोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने संवाददाताओं को बताया कि नोटबंदी के फैसले से राज्य के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

किसान बीज नहीं खरीद पा रहे हैं. आम लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. यह स्वीकार्य नहीं है. अस्पताल, बैंक सहित जरूरी सेवाओं को बंद के दायरे से अलग रखा गया है.